गोण्डा, अक्टूबर 16 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) और भाजपा गठबंधन के पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया है।

गोण्डा जिले के कैसरगंज के पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव गोलमोल बयान देते हैं l खाद्य विभाग की निरंतर छापेमारी पर उन्होंने कहा कि आमजन को सदैव शुद्ध दूध का प्रयोग करना चाहियॆ ताकि परिवार स्वस्थ रहे और देश समृद्धि रहे lपूर्व सांसद ने हरियाणा में आईपीएस अधिकारी की मौत पर कहा कि उनकी पत्नी की मांग पर निष्पक्ष जांच होगी l उन्होंने कहा कि कर्नलगंज विधानसभा में नये श्री सिंह ने बिहार चुनाव को लेकर दोहराया कि जिस प्रकार भाजपा और जदयू ने सुशासन दिया पुनः बिहार में राजग का परचम लहरायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित