पटना , नवंबर 28 -- बिहार के उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले दिनों में बिहार में निवेश, रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास पर विशेष जोर दिया जायेगा।
मंत्री डॉ.जायसवाल ने आज अधिकारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक विकास की प्रक्रिया में तेजी लेन के लिए ज़मीन अधिग्रहण एवं अवसंरचना विकास की प्रक्रिया को गति दी जाए तथा निवेशकों को सहज एवं तीव्र स्वीकृति की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स, सूक्ष्म,लधु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) और निर्यात को बढ़ावा देकर बिहार को एक अग्रणी औद्योगिक एवं नवाचार केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में बिहार उद्योग का प्रमुख केंद्र बनेगा, जिसके माध्यम सरकार एक करोड़ रोजगार सृजन का लक्ष्य लेकर चल रही है।
उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में आज विभागीय योजनाओं, औद्योगिक निवेश, रोजगार सृजन और एमएसएमई प्रोत्साहन की प्रगति पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के प्रबंध निदेशक एवं अवसंरचना विकास प्राधिकरण (आईडीए) के सचिव, उद्योग निदेशक, तकनीकी निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित