पटना , नवंबर 25 -- बिहार की खेलमंत्री श्रेयसी सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में खेलों के विकास तथा अनुकूल माहौल बनाने के लिए उनका मंत्रालय हरसंभव प्रयास करेगा।
सुश्री सिंह ने आज बिहार सरकार में खेल मंत्रालय का पद भार सम्हाला तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों से मुलाकात की और कहा कि उनका विभाग प्रदेश में खेलों के लिए अनुकूल माहौल बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास करेगा।
इस अवसर पर बोलते हुए बिहार की खेल मंत्री ने चुनाव में जीत दिलाने के लिए जमुई की जनता और मंत्री के रूप में काम का अवसर देने के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में उन्हें जो सम्मान और समर्थन मिला है, वह उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित