हाजीपुर , नवंबर 23 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने रविवार को कहा कि प्रदेश एक खतरनाक दौर में प्रवेश कर रहा हैं, जिसमे क़ानून की जगह लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है।

श्री भट्टाचार्य ने विशेश्वर प्रसाद यादव की हाजीपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहा कि इस बार की सरकार पिछली सरकार जैसी नहीं है । उन्होंने कहा कि इस बार नीतीश कुमार केवल मुख्यमंत्री हैं और गृह मंत्रालय उनसे अलग कर सम्राट चौधरी को दे दिया गया है। अब सरकार अपने सामने उत्तरप्रदेश का बुलडोजर मॉडल ले कर चलेगी, जिसमें कानून का राज नही दिखेगा। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश (यूपी) में माफिया राज खत्म करने के नाम पर सत्ता-सरंक्षित सवर्ण सामंती ताकतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती हैं, लेकिन दलित-पिछड़े-अल्पसंख्यक समुदाय पर बुलडोजर लगातार चल रहे हैं और अब बिहार में भी यही होने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित