पटना , अक्टूबर 07 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने मंगलवार को कहा कि महागठबंधन अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा अब तक तय नहीं कर सका है, दूसरी तरफ प्रदेश में अपने पक्ष में लहर की बदौलत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) चुनाव के बाद पुनः सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है।
श्री चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को जो रफ्तार दी है,उसे जारी रखना राज्य के करोड़ों मतदाताओं की आकांक्षा है, इसलिए 14 नवम्बर को जनादेश राजग के पक्ष में होगा। उन्होंने महापर्व छठ पर 12 हजार विशेष ट्रेन चलाने के केंद्रीय कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया और इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार व्यक्त किया।
श्री चौधरी ने कहा कि राजग में सीट - साझेदारी कोई मुद्दा नहीं है, जबकि महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि इन दिनों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद के आवास पर हंगामा हो रहा है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित