पटना , अक्टूबर 31 -- बिहार में झमाझम बारिश के बीच शुक्रवार को झारखंड की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जन संपर्क अभियान कर अपने गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

बनमनखी में कांग्रेस उम्मीदवार देवनारायण रजक , कोढ़ा में कांग्रेस उम्मीदवार पूनम पासवान और धमदाहा में राजद उम्मीदवार संतोष कुमार कुशवाहा के पक्ष में मंत्री ने चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो राहुल गांधी का संदेश ले कर लोगों के बीच जा रहीं है। इस चुनाव में एनडीए की झूठ - फरेब की दुकान को बिहार की जनता बंद करने जा रही है। पिछले 20 साल से बिहार की सत्ता पर काबिज सरकार ने गांव और गांव में रहने वाले लोगों का विकास नहीं किया।

मंत्री श्रीमती तिर्की ने कहा कि आज बिहार में आदिवासी - दलित समाज की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है।उनके विकास के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है . बिहार में महिला - पुरुष - नौजवान के अंदर राज्य सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है,जो एनडीए सरकार की विदाई का संकेत है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता बच्चों की बेहतर शिक्षा , महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान , युवाओं को रोजगार , गांव के विकास के नाम पर महागठबंधन के साथ खड़ी है।

मूलभूत सुविधाओं और हक - अधिकार से वंचित समाज के लोग इस बार बगैर किसी प्रलोभन या राजनीतिक झांसे में आए , बिहार में बदलाव का इतिहास रचेंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार किसानों को 2 लाख रुपए तक की ऋण माफी , 200 यूनिट फ्री बिजली , महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपए का सम्मान राशि , बालिकाओं को 40 हजार तक की सहायता राशि सहित अन्य योजनाओं का लाभ दे रही है। इस तरह की तमाम योजनाएं बिहार में भी गठबंधन की सरकार बनने के बाद राज्य की जनता को मिलेगा। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना गठबंधन सरकार की प्राथमिकता में है।

चुनाव प्रचार में आदिवासी परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र उरांव , पटवारी हांसदा , अशोक हांसदा , सुभाष यादव , आनंद लकड़ा सहित महागठबंधन के नेता मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित