बांका , नवंबर 09 -- भारत के ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि बिहार चुनाव में भस्मासुर जनता से वरदान मांग रहे हैं और एक बार जो वरदान मिल गया तो जनता के सर पर ही हाथ रख देंगे ।

श्री सिंह ने बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भगवान शिव और भस्मासुर की कहानी सुनाई और कहा कि भगवान शिव ने जब भस्मासुर को वरदान दिया कि वह जिसके सर पर हाथ रखेगा, वही भस्म हो जायेगा। उसके बाद उसने वरदान देने वाले के ही सर पर हाथ रखने कोशिश की थी और शिव को बचाने के लिए भगवान विष्णु को मोहनी का रूप धारण करना पड़ा था । उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप में भस्मासुर को नृत्य की मुद्रा में उसके अपने ही सर पर हाथ रखने के लिए मजबूर किया, जिससे वह स्वयं भस्म हो गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग जनता से वरदान तो मांग रहे हैं, लेकिन ये सभी भस्मासुर है और जीत के बाद जनता के सर पर ही हाथ रख देंगे ।

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि अपहरण, लूट और बलात्कार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सरकार की पहचान हैं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार के विकास, गरीबों के उत्थान और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्प है । उन्होंने कहा को बिहार में मुख्यमंत्री रोजगार योजना इस बात की प्रतीक है कि महिलाओं के उत्थान के सतत प्रयास हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस या राष्ट्रीय जनता दल ने महिलाओं के बारे में कभी नही सोचा । उन्होंने कहा कि शास्त्र में कहा गया है कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहीँ देवता बसते हैं ।

श्री चौहान ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं को रोजगार देना चाहते हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें लखपति बनाना चाहते हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित