पटना , नवंबर 25 -- बिहार के उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश को भारत का अग्रणी औद्योगिक एवं नवाचार केंद्र बनाने की दिशा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार तेजी से काम करेगी।

डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने आज उद्योग मंत्री का पदभार ग्रहण किया। डा. जायसवाल नेपदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार को भारत का अग्रणी औद्योगिक एवं नवाचार केंद्र बनाने की दिशा में सरकार तेजी से काम करेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने और उद्यमिता को बढ़ावा देने में उद्योग विभाग की प्रमुख भूमिका है। विभाग की मौजूदा योजनाओं को गति देते हुए, उन्हें और सुदृढ़ बनाते हुए राज्य को निवेश, उद्योग और नवाचार का हब बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।

मंत्री डा. जायसवाल ने घोषणा की है कि राज्य के प्रत्येक जिले में उद्योगिक और नवाचार केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिससे युवाओं को रोजगार, स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। इससे बिहार को एक आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त राज्य बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

उद्योग मंत्री ने कहा कि राजग सरकार का संकल्प है कि पारदर्शिता, गति और समावेशिता के साथ काम किया जाए,जिससे बिहार आत्मनिर्भर बने और उद्योग तथा नवाचार का सशक्त केंद्र बनकर उभरे। उन्होंने कहा कि राजग की सर कार निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करेगी और उद्योग एवं उद्यमिता से जुड़े हर वर्ग को अवसर प्रदान किये जायेंगे।उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे, जिसमें निवेश आकर्षित करने, नीतियों को मजबूत करने और उद्योग आधारित रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित