लखनऊ , अक्टूबर 15 -- समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में हराया है और अब बिहार के लोगों की जिम्मेदारी है कि वे मगध की धरती पर भाजपा को हराकर दिखायें।
उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे समाजवादी विचारधारा और गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करें। पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि गोरखपुर के साथ-साथ लखनऊ में गोमती रिवरफ्रंट पर स्व केदार नाथ सिंह सैथवार जी की प्रतिमा लगाकर उनको सम्मान दिलाने का उनकी पार्टी सत्ता में आने पर करेगी।
उन्होंने कहा कि "भाजपा ने बिहार में बेरोजगारी और महंगाई को बढ़ाने का काम किया है। शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत खराब है। हमने यूपी में अवध क्षेत्र में भाजपा को सबक सिखाया, अब मगध और बिहार के लोग इसे सिखाएं।" उन्होंने कहा कि सरकार स्वदेशी स्वदेशी का चूर्ण खिला रही है। ये स्वदेशी का नारा हमें और आपको गुमराह करने का है। उन्होंने कहा कि ये लोग मन से विदेशी हैं और अगर मन से स्वदेशी हैं तो आप चीन पर क्यों टैरिफ क्यों नहीं लगा रहे। कुछ जगह चढ़ावे में सोना का दाना चढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प गोमती नदी की स्वच्छता को लेकर पूरा होता नहीं दिख रहा है। उनकी सरकार ने गोमती सफाई का एक मॉडल तैयार किया था। यही मॉडल है, जिससे नदियां साफ हो सकती है। ये सरकार बजट साफ कर रही है और नाले पर रिवर फ्रंट बना रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि, ये सरकार सफेद टेबल पर बैठकर काला झूठ बोलती है। सरकार की नीयत नेक नहीं है। जब सरकार के जाने का वक्त आया, तो गोमती की सफाई याद आई। ये सरकार नदी नहीं साफ कर रही है, बल्कि बजट साफ कर रही है। ये लोग प्लान करते हैं। कि कैसे लूटा जाए। उन्होंने कहा कि "भाजपा के पास कोई मॉडल ही नहीं है। जो लोग एनकाउंटर का बहाना देकर कानून-व्यवस्था की बात करते हैं, अगर एनकाउंटर से सब ठीक हो जाता तो बंथरा में बेटी के साथ दुष्कर्म कैसे होता। हरिओम वाल्मीकि की हत्या क्यों हुई। अखिलेश दुबे का एनकाउंटर क्यों नहीं हुआ। आईपीएस अधिकारी चोरों को बचा रहे हैं।"उन्होंने कहा कि दलित और पीडीए समाज के लोग चिंतित है। भेदभाव की वजह से उन्हें कितना कुछ सहना पड़ रहा है। दबाव इतना है कि लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। भाजपा हार से बचने के लिए कुछ भी कर सकती है। भेड़िया आतंक से 43 लोग घायल हुए हैं। गाय का सांड से क्या रिश्ता है। गाय टूरिज्म कराएं, गऊ सेवा करें। लेकिन, कम से कम सांड से यूपी को बचाओ।
यादव ने कहा कि अभी सुनने में आया कि राज्य में किसान के लिए एग्रीकल्चर डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया। ये डिजिटल में रियल टाइम अवेलेबिलिटी की बात कर रहे। लेकिन, जमीन पर कुछ उपलब्ध नहीं करा रहे। ये सरकार जमीन और खाद की लूट कर रहे। ये सरकार किसानों के प्रति ईमानदार नहीं रही। ये प्लेटफार्म 9 साल पहले क्यों नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह शून्य हो चुकी है। एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार सबसे ज्यादा हो रहे हैं। पुलिस को राजनीतिक कामों में लगाया जा रहा है, जिससे अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित