नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति की बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के वास्ते शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक होगी जिसमें दो दर्जन से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय किये जाने की उम्मीद है।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन हो रही इस बैठक में समिति के सभी सदस्यों के मौजूद रहने की उम्मीद है। बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक दल के नेता पटना से ही हिस्सा लेंगे। सूत्रों के अनुसार आज की बैठक महत्वपूर्ण है और इसमें कई उम्मीदवारों के नाम तय होने की संभावना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित