पटना , नवंबर 28 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की महिलाओं के हाथों में अब सरकार ने वह आर्थिक ताकत दी है, जिससे वे न सिर्फ खुद का कारोबार खड़ा करेंगी बल्कि अपने परिवार और समाज की आर्थिक दिशा बदलकर दिखाएँगी।

श्री पटेल ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना बिहार की महिलाओं के लिए एक क्रांतिकारी हथियार है, जिन्हें दशकों तक केवल 'वोट बैंक' समझकर हाशिये पर छोड़ दिया गया था। उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार ने साफ कर दिया है कि महिलाएँ अब सिर्फ सांकेतिक शक्ति नहीं, बल्कि आर्थिक बदलाव की असली धुरी बनेंगी। यह योजना उन राजनीतिक दलों के लिए करारा जवाब है, जो महिला सशक्तिकरण की बात तो करते हैं लेकिन सत्ता में रहते हुए कभी भी ठोस कदम नहीं उठा पाए।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की महिलाओं के हाथों में अब सरकार ने वह आर्थिक ताकत दी है, जिससे वे न सिर्फ खुद का कारोबार खड़ा करेंगी बल्कि अपने परिवार और समाज की आर्थिक दिशा बदलकर दिखाएँगी। उन्होंने कहा कि जो राजनितिक पार्टियां महिलाओं को सिर्फ रसोई और राशन तक सीमित रखते थे, उनका दौर खत्म हो गया है। अब महिलाएँ दुकान, उद्योग, सर्विस सेक्टर, स्टार्टअप और उत्पादन इकाइयों की मालिक बनेंगी। यह योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि उन पुरानी सोच पर भी चोट है जो मानते थे कि महिलाएँ कारोबार नहीं संभाल सकतीं। सरकार की यह पहल हजारों-लाखों महिलाओं को वित्तीय मदद, प्रशिक्षण, बाजार से जुड़ाव और तकनीकी समर्थन दे रही है,जो पहले कभी किसी सरकार की प्राथमिकता नहीं रही।

श्री पटेल ने कहा कि बिहार की महिलाएँ अब नौकरी तलाशने वाली नहीं, नौकरी देने वाली बनेंगी,और यही असली बदलाव है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, राज्य की अर्थव्यवस्था, सामाजिक संरचना और राजनीतिक परिदृश्य तीनों को पुनर्परिभाषित करने वाली ऐतिहासिक पहल है। विरोधियों की आंखों में खटक रही यही बात आने वाले वर्षों में बिहार के विकास का सबसे बड़ा प्रमाण बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित