रांची, 29अक्टूबर (वार्ता) झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस की तरफ से बिहार चुनाव में ऑब्जर्बर बनाए जाने के बाद पूर्णिया सीट से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र कुमार यादव के पक्ष में आदिवासी बहुल गांव में गांवों में प्रचार अभियान चलाया।

पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के हांसदा मुंशी बाड़ी, बीरपुर , मधुसूदन चौक डलिया , रामपुर नया टोला सहित अन्य गांव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सुश्री तिर्की ने कहा कि बिहार में इस वक्त बदलाव की बयार बह रही है। ये वक्त सरकार बदलने और बिहार का विकास करने का है। पिछले 20 साल से राज्य में नीतीश कुमार की सरकार विकास के नाम पर गांव के विकास , महिलाओं के सम्मान , युवाओं को रोजगार का सपना दिखा कर ठगने का काम कर रही है। बिहार में नीतीश कुमार सरकार नहीं चला रहे है, बल्कि गुजरात के दो नेता सरकार चला रहे है। झारखंड में अबुआ दिशुम , अबुआ राज चल रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दूरदर्शी सोच के साथ स्वतंत्र रूप से सरकार चला रहे है , लेकिन बिहार में ऐसा नहीं है।

झारखंड में गठबंधन वाली सरकार ने किसानों को 2 लाख रुपए तक की ऋण माफी की है , 200 यूनिट फ्री बिजली दे रही है, महिलाओं को हर माह 2500 रुपए सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है। गठबंधन की सरकार का काम दिखता है। बिहार में भी गठबंधन की सरकार बनने पर इस तरह की योजनाओं का लाभ मिल सकता है।

सुश्री तिर्की ने कहा कि ये चुनाव किसी दल या उम्मीदवार का चुनाव नहीं है बल्कि ये चुनाव आपका भविष्य तय करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एक बड़ी लड़ाई लड़ रही है। इस लड़ाई को इस बार जीतना है। बिहार सरकार ने कभी आदिवासी, दलित, पिछड़ा समाज की सुध नहीं ली। इस अनदेखी को नहीं भूलना है।

सुश्री तिर्की ने मतदाताओं को आगाह करते हुए कहा कि एनडीए के अंदर सत्ता की लोलुपता इतनी ज्यादा है कि वोट खरीदने से लेकर वोट चोरी तक में वो पीछे नहीं है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश की जनता के सामने वोट चोरी को उजागर किया है। अगर जनता सजग नहीं हुई, तो वोट चोरी के बाद अब जनता की योजना, जनता के हक - अधिकार, युवाओं के रोजगार की चोरी से भी एनडीए पीछे नहीं हटेगी। इस लिए वोट के अधिकार से बिहार में गठबंधन की सरकार बनानी है।

पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार के दौरान आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र उरांव , विजय उरांव, उपेंद्र शर्मा, वार्ड पार्षद नवल जायसवाल, आनंद लकड़ा, अमरोन बाड़ा, निभा देवी, संजू तिर्की, मुन्नी मरांडी , सुशीला मरांडी सहित गठबंधन के नेता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित