समस्तीपुर, सितंबर 30 -- िहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के स्टेट डेलीगेट एवं समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशेश्वर राय का मंगलवार को पटना स्थित एम्स मे निधन हो गया। वे करीब 80 वर्ष के थे।
स्व.राय समस्तीपुर बाजार समिति के कई वर्षों तक अध्यक्ष भी रहे। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे जिले मे शोक की लहर दौड़ गई है।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो.अबू तमीम, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक मो.अबू तनवीर, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र नारायण झा,सरोज सिंह, विजय शंकर शर्मा, विश्वनाथ हजारी, नगर अध्यक्ष डोमन राय एवं कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर राम समेत अन्य नेताओं ने इनके निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की और कहा कि विशेश्वर बाबू का निधन कांग्रेस व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित