नयी दिल्ली , नवंबर 25 -- कांग्रेस को बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद पटना से लेकर दिल्ली तक पार्टी में सरगर्मी तेज हो गयी है।

इस चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा के लिये कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली में बैठक बुलायी है। सूत्रों के अनुसार 27 नवंबर को कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में दोपहर तीन बजे बैठक बुलायी गयी है। इस बैठक में पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, विधायक दल के पूर्व नेता,राज्य से पार्टी के सांसद, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव तथा सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को बुलाया गया है।

बैठक में हार की समीक्षा के साथ साथ राज्य में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिये आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी। विधानसभा चुनाव में पार्टी को हुए नुकसान को लेकर मंगलवार को नाराज़ नेताओं का एक गुट दिल्ली पहुंचा जिसने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने का वक्त मांगा । नाराज नेताओं का गुट हार की ज़िम्मेदारी तय करने की मांग कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित