इंदौर , अक्टूबर 29 -- अभय प्रशाल में आयोजित तीसरी यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग चैंपियनशिप में भारतीय टेबल टेनिस के उभरते सितारों का प्रदर्शन जारी रहा, जहाँ अंडर-11 वर्ग में आज रोमांचक मुकाबले और आत्मविश्वास से भरपूर प्रदर्शन देखने को मिला।
दिन के रोमांचक मुकाबलों में लड़कों के वर्ग में दो बेहद रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले देखने को मिले, जहां दृढ़ संकल्प और संयम दोनों ही निर्णायक साबित हुए।
पश्चिम बंगाल के राजदीप बिस्वास को महाराष्ट्र के अव्यान वालिया के खिलाफ एक कठिन चुनौती का सामना करना पड़ा। शुरुआती दो गेम जीतने के बाद राजदीप नियंत्रण में दिखे, लेकिन अव्यान ने जोरदार वापसी करते हुए तीसरा गेम जीत लिया। हालाँकि, बंगाल के इस पैडलर ने चौथे गेम में धैर्यपूर्वक वापसी करते हुए मैच 11-8, 11-4, 11-13, 11-5 से अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
महाराष्ट्र के युवान वालिया ने दिन का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया, उन्होंने पश्चिम बंगाल के देबांशु चक्रवर्ती के खिलाफ दो गेम से पिछड़ने के बाद वापसी की। अस्थिर शुरुआत के बावजूद, युवान ने सही समय पर लय और दृढ़ संकल्प हासिल किया और एक नाटकीय निर्णायक गेम के बाद 7-11, 3-11, 11-7, 11-6, 11-9 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित