बेंगलुरु, सितंबर 30 -- अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने 2025 बिली जीन किंग कप प्लेऑफ के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। यह प्लेऑफ 14-16 नवंबर तक बेंगलुरु के एसएम कृष्णा टेनिस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब भारत प्लेऑफ की मेजबानी करेगा।
इस टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है, जिसमें अंकिता रैना, श्रीवल्ली भामिदीपती, प्रार्थना थोम्बरे, सहजा यमलापल्ली और रिया भाटिया शामिल हैं, जबकि वैदेही चौधरी को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। विशाल उप्पल टीम की कप्तानी करेंगे और कोच राधिका कानिटकर उनकी सहायता करेंगी।
4 नवंबर से बेंगलुरु में प्रशिक्षण शुरू होगा, जिसमें ज़ील देसाई और श्रुति अहलावत तैयारियों के लिए टीम में शामिल होंगी। गौरतलब है कि भारत के क्वालीफिकेशन के दौरान रिजर्व खिलाड़ी रहीं माया राजेश्वरन इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।
भारत को ग्रुप जी में स्लोवेनिया और सातवीं वरीयता प्राप्त नीदरलैंड के साथ रखा गया है। टीमें राउंड-रॉबिन मैच खेलेंगी, जिसमें ग्रुप विजेता 2026 बिली जीन किंग कप क्वालीफायर में आगे बढ़ेंगे। शेष टीमें अपने-अपने 2026 क्षेत्रीय ग्रुप I मुकाबलों में वापसी करेंगी। भारत इससे पहले प्ले-ऑफ में केवल 2021 में ही पहुंचा था, जब उसे लातविया से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित