बेमेतरा, सितंबर 30 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हुए बहुचर्चित बिरनपुर कांड की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच पूरी हो चुकी है। जांच एजेंसी ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। अब आगे की कार्यवाही में गवाहों के बयान दर्ज होंगे और गवाही पूरी होने के बाद अदालत इस मामले पर फैसला सुनाएगी।

सीबीआई ने चार्जशीट में घटनाक्रम का विस्तार से उल्लेख करते हुए साफ किया है कि यह मामला राजनीतिक हत्या नहीं था। जांच में किसी भी प्रकार की राजनीतिक साजिश के साक्ष्य सामने नहीं आए। साथ ही, चार्जशीट में अंजोर यदु का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है, जबकि स्थानीय विधायक ईश्वर साहू लगातार इस नाम की भूमिका पर सवाल उठाते रहे थे।

गौरतलब है कि गत आठ अप्रैल 2023 को गांव बिरनपुर में दो गुटों के बीच विवाद के दौरान भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। मामूली झगड़े ने उग्र रूप ले लिया था, जिसके चलते गांव में तनाव फैल गया और कुछ मकानों को आग के हवाले कर दिया गया। इसके दो दिन बाद रहीम (55) और उनके बेटे ईदुल मोहम्मद (35) की भी हत्या कर दी गई। स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने धारा 144 लागू की और गांव में दो सप्ताह तक कर्फ्यू लगाया गया। भुनेश्वर की हत्या मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

इस पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा में उपमुख्यमंत्री मंत्री विजय शर्मा,जिनके पास ने सीबीआई जांच की घोषणा की थी। गत 27 अप्रैल 2024 को सीबीआई की टीम पहली बार बिरनपुर पहुंची और बेमेतरा, साजा सहित आसपास के क्षेत्रों में अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद एजेंसी ने स्थानीय पुलिस से सभी विवेचना बिंदु हासिल कर स्वतंत्र रूप से जांच शुरू की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित