खरगोन , दिसंबर 1 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भगवानपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में बिजली के पोल से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
सिरवेल पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप ठाकरे ने बताया कि रायसागर ग्राम में विद्युत लाइन स्वीकृत होने के बाद ट्रक से विद्युत पोलों को पहुंचाया गया था, लेकिन आगे सड़क नहीं होने के कारण उन्हें बीच रास्ते में ही उतार दिया गया था। बाद में ग्रामीण इन्हें ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर अपने गांव की ओर ले जा रहे थे।
घटना तब हुई जब रायसागर से लगभग 5 किलोमीटर दूर एक मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे पोलों के नीचे दबने से 30 वर्षीय सुरेश और 20 वर्षीय ढींगला की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मंगलिया, धौंडिया, राजू, कलसिया और नरसिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित