भरतपुर , नवम्बर 25 -- राजस्थान में भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात 11 केवी बिजली लाइन में से अचानक निकली चिंगारी से एक घर में आग लगी गयी। आग लगने से तीन लोग झुलस गये जबकि छप्पर में बंधी 26 बकरियाें की जलकर मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगला कहार (वस्त्रावली) गांव में 11 केवी बिजली लाइन में अचानक निकली चिंगारी भूरसिंह के छप्परपोश मकान पर गिरी जिससे उसमें आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि घर में लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला। आग की चपेट में गीता और नीरज आ गये। उन्हें बचाने के प्रयास में एक युवक भी बुरी तरह झुलस गया। तीनों घायलों को गंभीर हालत में बयाना के उप जिला अस्पताल बयाना में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान छप्पर में बंधी 26 बकरियों की आग से जलकर मौत हो गयी।

उधर सूचना मिलने पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित