मुरादाबाद/ बिजनौर:, सितंबर 28 -- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल के बिजनौर जिले में नहटौर थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर स्थित पटाखा फैक्ट्री में रविवार सुबह लगभग 7.30 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिसके कारण तीन श्रमिक घायल हो गये।

इस घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस की राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी भय कुमार पांडे ने रविवार को बताया कि थाना नहटौर क्षेत्र के गांव सीकरी खुर्द के जंगल में स्थित पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस गांव निवासी भूदेव सिंह के नाम है। लाइसेंस की वैधता पांच सितंबर 2029 तक है। आज़ सुबह बारुद फैक्ट्री में तेज़ धमाका हुआ, जिससे आशीष, बालेश निवासी किशनपुर भोगन तथा सीकरी खुर्द निवासी अरुण समेत तीन श्रमिक झुलस गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित