नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी दिल्ली पुलिस ने एक ही दिन में दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए अपराधियों पर कड़ा प्रहार किया। पहली कार्रवाई में थाना राज पार्क पुलिस की पीओ टीम ने महाराष्ट्र के वर्धा जिले से पिता-पुत्र को दबोचा, जिन्हें दिल्ली की अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सांगली, महाराष्ट्र निवासी ईशु सिंह (50) और उसका बेटा राजू सिंह (28) के रूप में हुई है।

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि दोनों के खिलाफ राज पार्क थाना में पोक्सो एक्ट का मामला सहित कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिलने पर 27 सितंबर को महाराष्ट्र में छापेमारी कर दोनों को पकड़ा, 28 सितंबर को वर्धा कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लिया गया और 29 सितंबर को रोहिणी अदालत में पेश किया गया। इसके बाद एक अक्टूबर को दोनों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया।

वहीं, दूसरी बड़ी कार्रवाई में जिला स्पेशल स्टाफ और मंगोलपुरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और कुल आठ चोरी की सिलाई मशीनें तथा अपराध में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद की।

यह मामला 30 सितंबर को थाना मंगोलपुरी में दर्ज शिकायत से शुरू हुआ था, जिसके आधार पर मामला दर्ज हुआ। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और गुप्त सूचना पर एक अक्टूबर को पोस्ट ऑफिस, ए ब्लॉक मंगोलपुरी के पास से दो आरोपियों इमरान उर्फ भोला और नरेंद्र उर्फ बादल को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने अपने साथी बंटी का नाम बताया, जिसे बाद में दबोच लिया गया।

बंटी शिकायतकर्ता की दुकान पर काम करता था और उसने चोरी का सामान अपने परिचित स्क्रैप डीलर रोहन को बेच दिया था। पुलिस ने रोहन को भी सुल्तानपुरी से गिरफ्तार किया और चार चोरी की सिलाई मशीनें बरामद कर लीं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इमरान उर्फ भोला (31), नरेंद्र उर्फ बादल (38), बंटी ( 40) और रोहन ( 21) के रूप में हुई। पुलिस ने आठों सिलाई मशीनें और स्कूटी को केस प्रॉपर्टी के रूप में जब्त कर लिया है।

उपायुक्त ने कहा कि घोषित अपराधियों और पेशेवर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की त्वरित कार्रवाई यह संदेश देती है कि अपराध कर कोई भी कानून से बच नहीं सकता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित