बीजापुर , नवंबर 27 -- छत्तीसगढ में बीजापुर के थाना बासागुड़ा पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक महत्वपूर्ण अभियान में क्षेत्र के जंगलों में निर्मित चार माओवादी स्मारकों को ध्वस्त कर बड़ी कार्यवाही की है। 27 नवंबर को थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुट्टूम के जंगलों में माओवादियों द्वारा तैयार किए गए तीन स्मारकों को सुरक्षाबलों ने नष्ट किया। इसी क्रम में ग्राम नेण्ड्रा के जंगलों में स्थित एक अन्य माओवादी स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक,माओवादी इन ढाँचों का उपयोग अपने संगठन की विचारधारा को फैलाने और ग्रामीण इलाकों में डर एवं दहशत का माहौल बनाने के उद्देश्य से कर रहे थे। सुरक्षा बलों का कहना है कि इन स्मारकों के माध्यम से ग्रामीणों को मानसिक रूप से प्रभावित किया जाता था और क्षेत्र में भय का वातावरण निर्मित कर संगठन के प्रभाव को बनाए रखने का प्रयास किया जाता था।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध, जनविरोधी और समाज में अस्थिरता पैदा करने वाले ढाँचों को चिन्हांकित कर लगातार ध्वस्त किया जा रहा है।सुरक्षा बलों की सतत सक्रियता से अंदरूनी क्षेत्रों में माओवादी गतिविधियों को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता भी बढ़ रही है और अब तक कई स्थानों पर ऐसे प्रचार ढाँचों को नष्ट किया जा चुका है। प्रशासन का मानना है कि इस अभियान से ग्रामीणों में सुरक्षा और प्रशासन के प्रति विश्वास को और मजबूती मिलेगी तथा माओवादी प्रचार तंत्र को करारा झटका लगेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित