दरभंगा , अक्टूबर 11 -- बिहार में दरभंगा जिले के बाल पर्यवेक्षण गृह में एक किशोर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि दरभंगा शहर में लहेरियासराय थाना क्षेत्र में स्थित बाल पर्यवेक्षण गृह में किशोर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। किशोर का शव शौचालय में फंदे से लटका मिला है। मृतक किशोर की चाची अनीता देवी ने पर्यवेक्षण गृह के कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है। मृतक सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल की चोरी के एक मामले में बंद था। शनिवार की सुबह गिनती के दौरान एक किशोर कम होने की सूचना पर जब खोजबीन शुरू हुई तब किशोर का शव शौचालय में फंदे से लटका हुआ मिला।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी पर्यवेक्षण गृह पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या।मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने पर्यवेक्षण गृह के कर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) भेजा गया है।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने प्रथम दृष्टा किशोर की मौत को आत्महत्या बताया है। उन्होंने कहा कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित