कोंडागांव , नवंबर 13 -- छत्तीसगढ के कोंडागांव में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती एवं बाल दिवस के अवसर पर आयोजित प्राचार्यों की बैठक को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जिला शिक्षा कार्यालय, कोंडागांव द्वारा जारी पत्र के अनुसार 14 नवंबर (शुक्रवार) को सभी प्राचार्यों की बैठक जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में आयोजित की जानी है। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि कल बाल दिवस मनाया जाता है, जो बच्चों के प्रिय नेता पंडित नेहरू जी की जयंती का दिन है।
श्री नेताम ने कहा, "विद्यालयों के मुखिया प्राचार्य होते हैं, और उनकी मौजूदगी में ही बाल दिवस का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित होता है। ऐसे में उसी दिन बैठक बुलाना अनुचित है और यह बच्चों के उत्सव में बाधा डालने जैसा है।"कांग्रेस का कहना है कि प्रशासन द्वारा जानबूझकर उसी दिन बैठक रखी गई है, जिससे बाल दिवस के कार्यक्रमों की भव्यता प्रभावित हो। पार्टी ने मांग की है कि बैठक की तिथि बदलकर उसे स्थगित किया जाए। अन्यथा कांग्रेस इस निर्णय को पंडित नेहरू जयंती का अपमान मानते हुए विरोध प्रदर्शन करेगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष नेताम, पूर्व जिलाध्यक्ष झूमुक दीवान, महामंत्री रितेश पटेल, उपाध्यक्ष तरुण गोलछा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन, शंकर मल्लिक, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र दीवान, प्रीतम पटेल, गीतेश बघेल, बुधराम मरकाम सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित