बालोद , नवंबर 27 -- छत्तीसगढ़ में बालोद जिले के रनचिरई थाना क्षेत्र स्थित मोखा चौक में 26-27 नवंबर की दरम्यानी रात करीब 2.30 बजे आयरन ओर से भरे ट्रक और हाइवा के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों भारी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित होटल और डेकोरेशन दुकान में घुस गए। हादसे में दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा, वहीं ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृत चालक की पहचान डौंडी ब्लॉक के ग्राम भर्रीटोला-36, इंद्रा चौक निवासी 21 वर्षीय चंद्रभान चिन्डा के रूप में हुई। टक्कर के बाद चालक के शव को ग्रामीणों और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाला। शव को गुंडरदेही मर्च्युरी भेजा गया, जहां दोपहर 3 बजे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवा धमतरी से गुंडरदेही की ओर जा रही थी, जबकि आयरन ओर लदा ट्रक करहीभदर से रायपुर की ओर बढ़ रहा था। मोखा चौक पहुंचने पर दोनों वाहन तेज रफ्तार में आमने-सामने टकरा गए।

हादसे के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने, स्पीड ब्रेकर लगाने और चबूतरा निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चक्काजाम किया। जाम के चलते बालोद-गुंडरदेही मार्ग घंटों बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

स्थिति को नियंत्रित करने और आंदोलनकारियों को समझाने के लिए एसडीएम, एसडीओपी सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित