बालोद , अक्टूबर 03 -- ) छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दुधली गांव में अवैध शराब कारोबार को लेकर गुरुवार देर रात बड़ा विवाद खड़ा हो गया। शराब के दाम को लेकर ग्रामीणों और शराब माफिया के गुर्गों के बीच कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई। आरोप है कि शराब माफिया त्रिलोक गौतम और उसके गुर्गों ने ग्रामीणों से मारपीट की, जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुयी है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शराब कोचिया के घर का घेराव कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया। देर रात तक गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए त्रिलोक गौतम और उसके चार गुर्गों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के पास से 400 से अधिक शराब के पौवे भी बरामद किए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित