बालासोर , अक्टूबर 07 -- ओडिशा के बालासोर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर मंगलवार को एक यात्री बस के पलट जाने से पश्चिम बंगाल के कम से कम 30 तीर्थयात्री घायल हो गये।
यह हादसा सिमुलिया थाना क्षेत्र के तारिणी चौक के पास हुआ। रिपोर्टों के अनुसार मेदिनीपुर के लगभग 65 तीर्थयात्री भगवान जगन्नाथ के दर्शन करके पुरी से लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि बस एक मोड़ पर सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित