कोरबा , अक्टूबर 03 -- ) छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के बालको एल्यूमिनियम संयंत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। संयंत्र के अंदर करीब 20 साल पुराना इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर (ईएसपी) संयंत्र अचानक गिर गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन हादसे के बाद संयंत्र परिसर में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार यह संयंत्र वर्ष 2004-05 में सेपको कंपनी द्वारा बनाया गया था। अचानक ढ़हने से एक बार फिर संयंत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं और श्रम विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय कर्मचारियों का आरोप है कि उद्योगपतियों के दबाव में श्रम विभाग केवल खानापूर्ति करता है और सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जाती है।
गौरतलब है कि बालको संयंत्र में इससे पहले भी बड़ा हादसा हो चुका है। वर्ष 2009 में निर्माणाधीन चिमनी गिरने से कम से कम 45 मजदूरों की मौत हो गई थी। उस समय भी सेपको कंपनी को जिम्मेदार ठहराया गया था और मामला अभी तक अदालत में लंबित है।
इस ताजा घटना के समय मौके पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, हालांकि गिरने की तेज आवाज से आसपास के लोग सकते में आ गए। हादसे की जानकारी मिलने पर संयंत्र के अधिकारी और कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल विभाग की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित