कोरबा, सितंबर 30 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा में शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है। अब नौ दिन बाद यानी दो अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए शहर की विभिन्न दुर्गा उत्सव समितियां रावण दहन की तैयारी में जुटी हैं। लेकिन दशहरे से पहले मौसम की मार ने आयोजकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
मंगलवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश के चलते कई जगहों पर रावण बनाने का काम प्रभावित हुआ। मुड़ापार दुर्गा उत्सव समिति, रेलवे कॉलोनी समिति और अन्य समितियों के कलाकारों को बार-बार हो रही बारिश के कारण रावण तैयार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
समिति सदस्य गौरव गर्ग ने बताया कि नवरात्रि शुरू होते ही मौसम कभी धूप तो कभी बारिश वाला हो गया, जिससे रावण के अंग ठीक से सूख नहीं पा रहे हैं। लगातार भीगने के कारण रावण की संरचना कमजोर हो रही है और इसे फिर से तैयार करने की कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
इसी तरह एसईसीएल वॉलीबॉल मैदान में भी रावण निर्माण कार्य बारिश से बाधित रहा। आयोजनकर्ताओं का कहना है कि यदि यही स्थिति बनी रही तो रावण दहन में तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं।
शहर के पुराने बस स्टैंड, रवि शंकर नगर, एमपी नगर और अन्य इलाकों में दशहरा उत्सव की तैयारी जोरों पर है। लेकिन बारिश का असर यहां भी देखने को मिल सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित