बाराबंकी , अक्टूबर 25 -- उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के सुबेहा क्षेत्र में शनिवार को डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना सुबेहा अंतर्गत हैदरगढ़ शुकुल बाजार रोड पर एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया मृतक की पहचान गोविंदा के रूप में हुई है जो मुस्तफा बाद का रहने वाला बताया जाता है जबकि उसके साथी कैलाश को गंभीर अवस्था में लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित