बाराबंकी , अक्टूबर 3 -- दुनिया को भाईचारे का पैगाम 'जो रब है वही राम है', देने वाले प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैयद कुर्बान अली शाह की याद में लगने वाला 10 दिवसीय ऐतिहासिक देवा मेला इस वर्ष आठ अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक पूरे वैभव और सांस्कृतिक रंगों के साथ आयोजित किया जाएगा।

देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के सचिव व एडीएम डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आठ अक्टूबर को शाम 5 बजे समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की धर्मपत्नी शैलजा त्रिपाठी मेला का पारंपरिक रूप से उद्घाटन करेंगी जबकि 17 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी संपदा विजयवर्गीय इको-फ्रेंडली आतिशबाज़ी के साथ समापन कार्यक्रम करेंगी।

दस दिनों तक चलने वाले मेले की शुरुआत बिरहा, संगीत और नृत्य से होगी और अंत लेज़र शो और पुरस्कार वितरण के साथ होगा। इस बार देवा मेला परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम होगा। मेला में क्रिकेट टूर्नामेंट, बॉडी बिल्डिंग शो और महिला फैशन शो जैसे नए आकर्षण जोड़े गए हैं।

सूफी नाइट में मशहूर गायिका ज्योति नूरन का लाइव परफॉर्मेंस तो मेगा नाइट में इंडियन आइडल फेम सलमान अली की प्रस्तुति होगी। भक्ति संध्या में सुप्रसिद्ध गायक किशोर चतुर्वेदी चार चांद लगाएंगे। म्यूजिक कॉन्फ्रेंस में कुलदीप चौहान जैसे कलाकार मंच पर रंग जमाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित