बारां , दिसम्बर 20 -- राजस्थान के बारां में राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शहरी नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं विभिन्न नगरीय सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर परिषद बारां द्वारा 16 से 24 दिसम्बर तक शहरी समस्या समाधान शिविर- 2025 का आयोजन नगर परिषद धर्मशाला में किया जा रहा है।

नगर परिषद आयुक्त भुनेश मीणा ने शनिवार को बताया कि शिविर के दौरान आमजन की सड़क, स्ट्रीट लाइट, पट्टा, भवन निर्माण स्वीकृति, प्रधानमंत्री आवास योजना, नगरीय कर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित विभिन्न जनसमस्याओं का मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया जा रहा है।

इससे पहले संभागीय आयुक्त अनिल कुमार अग्रवाल ने शिविर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं एवं सफल संचालन की सराहना करते हुए आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित