बारां , अक्टूबर 06 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गयी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने सोमवार को बताया कि अंता विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सभी राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों एवं नागरिकों से आचार संहिता की पूर्ण पालना करने का आग्रह किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित