जालंधर , अक्टूबर 14 -- देश की प्रतिष्ठित सुरजीत हॉकी सोसाइटी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मंगलवार को उपायुक्त डॉ हिमांशु अग्रवाल को मुख्यमंत्री रंगला पंजाब फंड के लिए पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। सोसाइटी की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) इकबाल सिंह संधू, कार्यकारी अध्यक्ष एल.आर. नैयर और लखविंदर सिंह ने उपायुक्त को उनके कार्यालय में यह चेक प्रदान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त (ज) अमनिंदर कौर भी मौजूद थी।

उल्लेखनीय है कि डॉ अग्रवाल सुरजीत हॉकी सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने 42वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट की तैयारियों के संबंध में हुई सोसाइटी की बैठक के दौरान घोषणा की थी कि पंजाब में बाढ़ के कारण उत्पन्न इस मुश्किल घड़ी में सुरजीत हॉकी सोसाइटी पांच लाख रुपये का योगदान देगी।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों का जीवन फिर से पटरी पर लाने के लिए पंजाब सरकार लगातार काम कर रही है और साथ ही सामाजिक संगठनों एवं दानदाताओं द्वारा भी योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुश्किल समय में पीड़ितों की मदद करना हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने अन्य सामाजिक संगठनों से भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित