दंतेवाड़ा, सितंबर 27 -- पिछले महीने की भीषण बारिश से उबरने का प्रयास कर रहे छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा ने एक बार फिर जनजीवन को प्रभावित किया है। बारसूर-गीदम मार्ग पर आवागमन के लिए बेहद जरूरी गणेश बाहर नाला पुलिया बारिश के कारण फिर से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने की बाढ़ में इस पुलिया को पहले ही भारी नुकसान पहुंचा था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने मुरम डालकर एक अस्थाई मार्ग बनाया था।ताकि,लोगों की आवाजाही बनी रहे। हालांकि, शुक्रवार रात शुरू हुई भारी बारिश ने इस अस्थाई व्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में आए बाढ़ ने दक्षिण बस्तर के चार जिलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचाया था। प्रभावितों लोगों को अब भी सामाजिक संगठनों की ओर से मदद दिए जाने का सिलसिला जारी है।

बिलासपुर जिले के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कल ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को बाढ़ प्रभावितों के लिए सहायता सामग्रियां दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित