भरतपुर , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर के रणथंभौर बाघ अभयारण्य में सोमवार को बाघिन टी-2307 के अपने तीन शावकों के साथ कैमरे में नजर आने के बाद वनकर्मियों सहित वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान वनकर्मियों ने बाघिन को शावकों के साथ देखा था, लेकिन फोटो नहीं मिल पाने से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी। अब कैमरे में आई तस्वीरों ने साफ कर दिया है कि बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि शावकों की उम्र करीब ढाई से तीन महीने के बीच है। बाघिन आमतौर पर शावकों को दो महीने तक छिपाकर रखती है इसलिए अब कैमरा ट्रैप में उनकी मौजूदगी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार टी-2307 अब तक गैर-पर्यटन क्षेत्र कुंडेरा रेंज में ही अधिक सक्रिय रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित