बागेश्वर , अक्टूबर 05 -- उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट में पुलिस ने रविवार को अवैध शराब के साथ उन्नीस साल के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंद्रशेखर घोडके के अनुसार कपकोट पुलिस की ओर से आज तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक अल्टो कार संख्या यूके 02बी 4849 को रोका गया और उसकी जांच की गई तो उसमें से 26 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।
पुलिस टीम ने दो वाहन सवारों तनुज गढिया उर्फ तारा (19) निवासी लीली थाना कपकोट, बागेश्वर एवं सुमित शाही (19) निवासी असो थाना कपकोट, बागेश्वर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित