बागपत, सितम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद को जल्द ही अपनी पहली टाउनशिप मिलने जा रही है।बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण की ओर से टटीरी में प्रस्तावित टाउनशिप की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। इसके तहत 53 किसानों की कुल 11 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज स्थलीय निरीक्षण किया और अधिग्रहण से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से बातचीत की और किसानों की सहमति, जमीन की उपलब्धता एवं प्रस्तावित नक्शे पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए की जाए। साथ ही किसानों को समय पर मुआवजा एवं सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाये।

उन्होने बताया कि टाउनशिप के लिए जमीन की बैनामा प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो जाएगी। यह जिले की पहली ऐसी परियोजना होगी, जिसमें हाउसिंग और टाउनशिप दोनों का विकास एक साथ किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत न केवल आधुनिक आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी बल्कि व्यावसायिक, शैक्षणिक और सार्वजनिक उपयोग की आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी।

अधिकारियों का कहना है कि यह टाउनशिप जनपद बागपत की बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण की जरूरतों को पूरा करेगी। इससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही आधुनिक सुविधाएं और रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही किसानों की भूमि का सही मूल्यांकन कर उन्हें उचित प्रतिफल मिलने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।

टाउनशिप के विकसित होने से क्षेत्र में न केवल आवासीय संकट दूर होगा, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से नगर विस्तार भी होगा। सड़कों, सीवरेज, पार्क, सामुदायिक भवन और अन्य आधारभूत ढांचे का विकास होने से यह क्षेत्र आने वाले समय में स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित