जयपुर , अक्टूबर 03 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री बागडे ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

इसी तरह श्री शर्मा ने श्री तिवारी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि उनके निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि 105 वर्षीय श्री तिवारी का शुक्रवार सुबह भरतपुर में निधन हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित