श्रीगंगानगर , नवम्बर 28 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के घमूडवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार करके उनसे करीब 22 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस दल ने कल देर रात गौरव दुआ (26) को 16 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त और शिवलाल (18) पांच किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त ले जाते गिरफ्तार किया। इन दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित