बहराइच , नवंबर 25 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के फखरपुर इलाके में सोमवार देर शाम को मदन कोठी के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस गंभीर हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी समेत तीन अन्य का इलाज चल रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रानीपुर थाना क्षेत्र के निवासी नरेंद्र (25 वर्ष) अपनी पत्नी सोनी के साथ रिश्तेदारी में गए थे। सोमवार की शाम लौटते समय बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर मदन कोठी के पास उनकी बाइक को सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। इस दुःखद घटना में नरेंद्र, उनकी पत्नी सोनी और दूसरी बाइक पर सवार मोहम्मद अहमद और अनीस गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना के बाद फखरपुर पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। फखरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित