कोरबा, सितंबर 26 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कसनियां में बीते बुधवार देर रात हुई सनसनीखेज देसी कट्टे से फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
गौरतलब है कि बाइक सवार बदमाश ने एक व्यवसायी के घर पर देशी कट्टे से फायरिंग की थी। पहली गोली दुकान के शटर में जा लगी जबकि दूसरी गोली दरवाजे को भेद गई थी । हालांकि ग्रामीणों के साहस और सूझबूझ से आरोपी को पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार कसनियां निवासी सिकंदर मेमन अपने परिवार के साथ मकान में रहकर दुकान का संचालन करता है। बुधवार रात करीब 9.45 बजे घर के बाहर खड़े बाइक सवार ने गोली चला दी। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार बाहर निकला तो बदमाश ने दूसरी बार भी फायरिंग की। परिजन घबराकर तुरंत घर में छिप गए। इस दौरान दुकान का शटर और दरवाजा गोलियों से क्षतिग्रस्त हो गया।
फायरिंग के बाद आरोपी भागने की कोशिश में बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा और अपनी पहचान छिपाने कपड़े भी बदल लिए। लेकिन ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने पीछा करना शुरू कर दिया। पकड़े जाने के डर से आरोपी बस में सवार होकर कटघोरा की ओर भागा, किंतु रास्ते में ही ग्रामीणों ने उसे घेरकर पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी दुर्गेश पांडे (निवासी प्रतापपुर, यूपी) को हिरासत में लिया है। उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार और वाहन बरामद कर लिया गया है। मामले में हर्ष सिंह और आशीष जांगड़े को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि इस घटना में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित