उमरिया , अक्टूबर 15 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले स्थित विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र में गांव के पास से बाघ को हटाने के दौरान एक हादसे में रेस्क्यू दल के हाथी का महावत घायल हो गया। बताया गया है कि बाघ की तेज दहाड़ और हमले से विचलित हुए हाथी ने नियंत्रण खो दिया, जिससे महावत गिरकर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के अनुसार, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे ग्राम बल्हौंड के मुंहबोला क्षेत्र में बाघ द्वारा मवेशी का शिकार किए जाने के बाद उसका मूवमेंट लगातार गांव के पास देखा जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर टाइगर रिजर्व की टीम हाथी दल के साथ मौके पर पहुंची और बाघ को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास करने लगी।

इसी दौरान बाघ ने अचानक हमला कर दिया और उसकी जोरदार दहाड़ से हाथी बेकाबू होकर भागने लगा। इस अफरातफरी में महावत गिर पड़ा और उसे मामूली चोटें आईं। फिलहाल महावत का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित