उमरिया , अक्टूबर 11 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन के सलखनिया क्षेत्र में एक गिरे हुए सूखे पेड़ के खोह से दो बाघ शावकों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के संचालक अनुपम सहाय ने बताया कि सलखनिया बीट के कक्ष क्रमांक 610 में गश्ती दल ने सूखे पेड़ के खोह में एक बाघ शावक को देखा था। जांच के दौरान आसपास मादा या नर बाघ की उपस्थिति के कोई निशान नहीं मिले, जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
गश्ती दल और कैम्प हाथियों की मदद से टीम ने पेड़ के खोह से दोनों शावकों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें ताला बांधवगढ़ ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित