उमरिया , अक्टूबर 5 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गश्ती के दौरान कर्मचारियों को एक बाघ का शव मिला है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सूत्रों ने बताया कि परिक्षेत्र पनपथा बफर जोन के सलखनिया पीएफ 610 में गश्त के दौरान यह शव मिला।
जिसके बाद एनटीसीए के दिशा-निर्देशों के अनुसार समस्त कार्यवाही की गई, जिसमें मेटल डिटेक्टर से शव परीक्षण और डॉग स्क्वायड द्वारा क्षेत्र की सर्चिंग शामिल रही।
सूत्रों के अनुसार, वन्यप्राणी विशेषज्ञों द्वारा किए गए परीक्षण में बाघ के सभी अंग सुरक्षित पाए गए। परीक्षण के बाद बाघ का विधिवत दाह-संस्कार किया गया। इस दौरान जबलपुर से आए वन्यप्राणी विशेषज्ञों और एसटीएसएफ की टीम मौजूद रही।
बाघ की मौत के कारणों की पुष्टि के लिए उसके शरीर और अन्य अंगों के नमूने अधिकृत प्रयोगशाला को भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। अनुमान है कि बाघ की मौत लगभग पांच दिन पहले हुई होगी, जिसके चलते उसका शरीर सड़ चुका था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित