उमरिया , अक्टूबर 01 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज एक अक्टूबर से पर्यटन सत्र की शुरुआत हो गई है।
आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि क्षेत्र संचालक डॉ अनुपम सहाय ने ताला मुख्य प्रवेश द्वार पर पारंपरिक पूजा पाठ के बाद हरी झंडी दिखाकर पर्यटक जिप्सियों को पर्यटन क्षेत्र के लिए रवाना किया। इस मौके पर पार्क के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रबंधन ने पहले दिन पार्क पर्यटकों का उत्साह बनाए रखने और उनकी मेजबानी के लिए खास इंतजाम किए हैं। पार्क के प्रवेश द्वार को फूलों से सजाया गया है। इसके अलावा पार्क में वाइल्ड सफारी के लिए 26 महिला गाइडों की भी तैनाती की गई है, जो रोस्टर अनुसार सफारी कराएंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित