बांदा , दिसंबर 26 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा कर बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव निवासी शिव शरण वर्मा (21) अपने पड़ोसी आकाश (19) के साथ बहन की ससुराल गया था । देर रात शिवशरण अपने बहनोई उमेश और पड़ोसी आकाश के साथ बाइक से वापस अपने गांव आ रहा था। तभी ओरन कस्बे की निकट उनकी अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें वह तीनों घायल होकर जमीन पर गिर गए।

मौके में पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां आकाश और शिवशरण वर्मा को मृत घोषित किया गया जबकि उमेश की हालत गंभीर बनी हुयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित