बांदा , नवंबर 26 -- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र में निजी बस यात्री की टक्कर में दो मोटरसाइकिल सवार युवकों की मृत्यु हो गई और एक युवक घायल हो गया।
प्रभारी निरीक्षक बबेरू कोतवाली ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे उस समय हुई जब कमसिन थाना क्षेत्र के छिछोलर गांव निवासी निखिल (22) अपने चचेरे भाई शुभम (19) और पड़ोसी दोस्त सुरेंद्र गुप्ता (20) के साथ मोटरसाइकिल में बबेरू से अपने गांव वापस जा रहे थे कि बेर्रांव डिग्री कॉलेज के पास कमासिन की ओर से आ रही एक अनियंत्रित निजी बस ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें तीनों मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित