बांदा , दिसंबर 26 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के चिल्ला क्षेत्र में शुक्रवार को एक अविवाहित युवक और युवती ने गांव के खेतों में स्थित दो अलग-अलग कुओं में कूद कर आत्महत्या कर ली।

युवक व युवती दोनों अविवाहित थे। घटना प्रेम प्रसंग के चलते हुई है या अन्य किसी कारण से, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार आज प्रातः चार बजे अतरहट गांव निवासी अंकित सिंह (24) ने अपने खेत में बने कुएं में कूद कर आत्महत्या की। पुलिस को सूचना मिली कि अतरहट गांव में ही चारा काटने गई 19 वर्षीया कलावती ने भी आज दोपहर खेत के कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली।

मौके में पहुंच पुलिस ने दोनों शवों को कुओं से बाहर निकाल कर पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। चिल्ला थाना प्रभारी के अनुसार दोनों युवक और युवती के आत्महत्या के कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुए हैं। प्रेम प्रसंग की बात से परिजन इनकार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना के कारण का पता लगाने के लिये प्रत्येक दृष्टि से छानबीन हेतु जांच शुरू की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित