बांदा , अक्टूबर 15 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूली छात्रा की मृत्यु हो गयी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि काजी टोला गांव निवासी ओमप्रकाश निषाद की पुत्री कोमल (12) गांव के ही जूनियर हाई स्कूल की कक्षा छह की छात्रा थी। आज वह स्कूल के लिए घर से निकली थी कि रास्ते में अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित